अलवर में वहशी बना भाई, दोस्तों के साथ मिलकर किया चचेरी बहन से गैंगरेप
अलवर. अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने का मामला सामने आया है. यहां एक गांव में अपनी बुआ के घर आई नाबालिग युवती के साथ उसके फुफुरे भाई ने रेप किया. बाद उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने शनिवार रात को रामगढ़ थाने पहुंचकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अलवर में रिश्तों को तार-तार कर देने वाले पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी नाबालिग पत्नी मई महीने में अपनी बुआ के घर गई थी. वहां बुआ के ही लड़के ने उसकी पत्नी के छत पर नहाती हुई के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. उसके बाद उसने अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया. इसके साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया वायरल पर करने की धमकी दी.
जुलाई में फिर फोटो और वीडियो दिखाकर डराया
घटना के बाद पीड़ित अपने गांव आ गई. वह मारे डर के चुप रही और उसने किसी को कुछ नहीं बताया. रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद आरोपी फुफरे भाई ने पीड़िता को जुलाई में फोन पर उसके गांव आने की धमकी दी. फिर वह उसके गांव चला गया. उसने पीड़िता को फिर से उसके फोटो और वीडियो दिखाकर साथ चलने की धमकी दी.
आरोपी ने जंगल में किया दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप
पहले से डरी हुई पीड़िता उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई. आरोपी उसे जंगल में ले गया. वहां उसके दो साथी भी मौजूद थे. वहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करा लिया है. वह आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 16:34 IST