अर्धसैनिक बलों में अग्निवीर को 10% रिजर्वेशन, CISF में तत्काल होगा लागू
नई दिल्ली. अग्निवीर के लिए बड़ी खुशखबरी है. गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. अब पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा. CISF इसे तत्काल लागू करेगा. बताय जा रहा है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्ष बल (CISF) ने इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां कर ली हैं. बता दें कि अग्निवीर को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी दल अग्निवीरों को लगातार समान सुविधा देने की मांग करता रहा है. अब गृह मंत्रालय के इस कदम से विपक्षी हमलों की धार को कुंद किया जा सकेगा. केंद्र के इस फैसले से हजारों की तादाद में अग्निवीरों को फायदा होगा.
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. गृह विभाग ने फैसला लिया है कि अब पूर्व अग्निवीरों को देश के अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी तक का आरक्षण दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ इसे जल्द ही लागू कर सकता है. CISF ने पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसद सीट आरक्षित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को फायदा होगा, जिन्होंने अग्निवीर में सेवाएं दे चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 18:58 IST