Published On: Wed, Aug 14th, 2024

अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल या… CM की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई


सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर कल यानी 14 अगस्त को सुनवाई करेगा। इस याचिका में केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तारी को चुनौती दी है। साथ ही इसी याचिका में जमानत दिए जाने की अपील भी की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा ने सोमवार को केजरीवाल को जल्द सुनवाई का भरोसा दिया था।

इस बीच राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को कथित आबकारी घोटला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी। केजरीवाल और कविता को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। केजरीवाल के साथ इस मामले में के. कविता की न्यायिक हिरासत भी दो सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई।

इससे पहले अदालत ने सीबीआई मामले में दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ाई थी। बता दें, ईडी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन बेल बांड न भरे जाने के चलते उनकी न्यायिक हिरासत जारी है। इस मामले में आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत के अदालती आदेश को चुनौती दी है। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत भी मांगी है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ से याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच अगस्त को केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि अदालत को सीबीआई की कार्रवाई में कोई दुर्भावना नजर नहीं आती है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल को नियमित जमानत के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाने को कहा था। हालांकि केजरीवाल ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। अब जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ बुधवार को केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>