अरमान के साथ दुल्हन के पते पर पहुंचा दूल्हा, सच्चाई पता चली तो सटका माथा

चंडीगढ़. देश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. पंजाब से लेकर कर्नाटक-केरल और बंगाल से महाराष्ट्र-गुजरात तक में शहनाइयां बज रही हैं. दो इंसान हमेशा के लिए विश्वास और समर्पण के बंधन में बंध रहे हैं. इन सबके बीच कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनसे खुशी गम में बदल जा रहा है. ऐसा ही एक मामला पंजाब में सामने आया है. दुबई से एक शख्स बड़े अरमान के साथ शादी के लिए देश लौटा. इंस्टग्राम फ्रेंड से शादी करने के लिए बारात लेकर दुल्हन के बताए पते पर पहुंच गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे हर कोई हैरत में पड़ गया. बारातियों के होश उड़ गए तो दूल्हा और उनके रिश्तेदार गम में डूब गए.
दरअसल, दुबई में कमाई करने वाला दीपक कुमार (24) सोशल मीडिया फ्रेंड से शादी करने की इच्छा जताई. इसके बाद दीपक के पिता प्रेमचंद ने युवती मनप्रीत कौर के परिजनों के साथ शादी की बात चलाई. विवाह की तिथि और दिन फिक्स कर दिया गया. इसके बाद दीपक दुबई से जालंधर स्थित अपने गांव मंदियाली लौट आया. दीपक निर्धारित तिथि और दिन को दुल्हन पक्ष की ओर से दिए गए पते पर 150 बारातियों के साथ पहुंच गया. मनप्रीत कौर ने मोगा में रोज गार्डन पैलेस का पता दिया था. दीपक बारात लेकर जब मोगा पहुंचे तो रोज गार्डन पैलेस का पता स्थानीय लोगों से पूछा. वहां के लोगों ने बताया कि इस नाम का कोई मैरिज हॉल मोगा में है ही नहीं. इसके बाद तो दूल्हा पक्ष के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. खुशियां मना रहे बारातियों की हालत ऐसी हो गई जैसे काटो तो खून नहीं.
दुल्हन से 3 साल पुरानी जान पहचान
दीपक ने बताया कि मनप्रीत कौर से उनकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी. वे दोनों एक दूसरे को पिछले 3 साल से जानते थे. हालांकि, दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई थी. दूल्हा पक्ष ने जब दुल्हन पक्ष से संपर्क साधा तो पता चला कि वे तो मैरिज वेन्यू के लिए निकल चुके हैं. इसके बाद मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. न दुल्हन का कुछ पता चला और न ही उनके परिजनों का अतापता चल सका. परेशान दीपक और उनके पिता प्रेमचंद ने शाम तक इंतजार करने के बाद स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दी.
दूल्हे से पैसे ले चुकी थी दुल्हन
दीपक ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मनप्रीत के खाते में 50 हजार रुपया ट्रांसफर किया था. दीपक के पिता प्रेमचंद ने बताया कि वह 150 बाराती के साथ बेटे की शादी करने मोगा पहुंचे. इसके लिए उन्होंने टैक्सी और कैटरर को हायर किया था. दीपक बताते हैं कि मनप्रीत ने उन्हें बताया था कि वह मोगा की रहने वली है और फिरोजपुर में काम करती है. मोगा के ASI हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें दीपक कुमार की तरफ से शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है.
Tags: National News, OMG News, Punjab news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 16:32 IST