Published On: Wed, Aug 14th, 2024

अयोध्या में रामपथ-भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी: 3800 बैम्बू लाइट और 96 प्रोजेक्टर गायब; CCTV से लैस, फोर्स रहती है तैनात – Ayodhya News


अयोध्या में रामपथ के अलावा 10 वार्ड में डेकोरेटिव लाईट लगाई गई थीं।

अयोध्या के रामपथ और भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी हुई हैं। 3800 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर गायब मिले हैं। रामपथ और भक्तिपथ CCTV कैमरों से लैस है। 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। दोनों पथ राम मंदिर से जुड़े हैं।

.

लाइटों को लगाने वाली कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने मंगलवार को रामजन्मभूमि थाने में FIR दर्ज कराई। उन्होंने बताया- रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट, भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं।

19 अप्रैल तक सभी लाइटें थीं। 19 मई को निरीक्षण किया गया। इसमें पता चला कि कुछ लाइटें कम हैं। अब तक 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो चुकी है। थाना रामजन्मभूमि के SO देवेंद्र पांडेय ने बताया- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

जानकीघाट में श्रीरामवल्लभाकुंज से कारसेवकपुरम जाने वाली संकरी गली में डेकोरेटिव लाइट का एक खंभा टूट कर जमीन पर गिर गया था।

जानकीघाट में श्रीरामवल्लभाकुंज से कारसेवकपुरम जाने वाली संकरी गली में डेकोरेटिव लाइट का एक खंभा टूट कर जमीन पर गिर गया था।

10 वार्डों में लाइट लगाने में 71.86 करोड़ आई थी लागत
अयोध्या धाम के 10 वार्डों में 71 करोड़ 86 लाख रुपए फैन्सी लाइट लगाई गईं थीं। लाइटों की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय पार्षदों ने सवाल उठाए थे। सपा-भाजपा पार्षदों ने योजना की जांच की मांग 12 जुलाई को की थी।

पार्षदों का कहना था- जो लाइटें लगाई गईं हैं। वह कभी जलती हैं, तो कभी नहीं। कई पोल टूटकर गिर चुके हैं। उस वक्त महापौर महंत गिरीशपति तिवारी ने डैमेज कंट्रोल किया था। उन्होंने भाजपा के रुठे पार्षदों को मनाया था। कहा था- यह अयोध्या को बदनाम करन की साजिश है।

वह ज्ञापन है। इसमें लाईटों की जांच की मांग सपा और भाजपा पार्षदों ने उठाया था।

वह ज्ञापन है। इसमें लाईटों की जांच की मांग सपा और भाजपा पार्षदों ने उठाया था।

बारिश के बाद सड़क धंसी तो लाइटों का मुद्दा भी सामने आया
बारिश में रामपथ की सड़क धंसने के बाद लाइट की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे थे। लोगों ने कहना था कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की चकाचौंध में 2 महीनों तक किसी का ध्यान नहीं गया। फिर लोकसभा चुनाव आ गए। इसलिए मुद्दा दबकर रह गया। अब लाइटों की स्थिति सामने आ गई है।

ये भी पढ़ें..

अयोध्या का रामपथ पहली बारिश में क्यों धंसा:हड़बड़ी में 140 दिन पहले तैयार किया; असली दोषी कौन? पूरी पड़ताल

अयोध्या का रामपथ…वो सड़क जहां से होकर देश-दुनिया से आए श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए जाते हैं। पहली ही बारिश में यह सड़क कई जगह धंस गई। जगह-जगह हुए गड्ढे बता रहे हैं कि इसका निर्माण ठीक से नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>