अयोध्या के हनुमानगढ़ी में 1km लंबी लाइन: हिमाचल में 24 घंटे होटल खुले रहेंगे; बेंगलुरु में सीटी बजाने, फेस मास्क लगाने पर बैन

- Hindi News
- National
- Year End 2024 Celebration Photos Videos Update; Delhi Mumbai Hyderabad | Bhopal Jaipur Lucknow
नई दिल्ली/जयपुर/भोपाल/रायपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

2024 का आज आखिरी दिन है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न मनाने लोग पहुंच रहे हैं। कश्मीर-हिमाचल में जहां बर्फबारी देखने लोग पहुंचे तो कन्याकुमारी में साल के आखिरी दिन का सूर्योदय देखने।
सबसे ज्यादा भीड़ देश के प्रसिद्ध मंदिरों में नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान गढ़ी के बाहर एक किमी लंबी लाइन लगी है। काशी विश्वनाथ-बांके बिहारी मंदिरों में भी भीड़ पहुंच गई है।
हिमाचल सरकार ने 5 जनवरी तक होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का ऐलान किया है। दिल्ली में 20 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। बेंगलुरु पुलिस ने फेस मास्क लगाने, सीटी बजाने पर बैन लगा दिया है।
मंदिरों में आखिरी दिन भीड़…
राजस्थान: रातभर खुला रहेगा खाटू श्याम मंदिर

राजस्थान: सीकर के खाटूश्याम मंदिर में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। आज पूरी रात मंदिर खुला रहेगा।
सीकर के खाटूश्याम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आज और कल यहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आएंगे। VIP दर्शन बंद हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर को रातभर खुला रखा जाएगा। दर्शन के लिए सभी 14 लाइन खोली जा चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…
उत्तर प्रदेश: हनुमानगढ़ी में 1km लंबी लाइन, काशी पहुंचे 5 लाख भक्त

यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। नए साल पर काशी में 5 लाख श्रद्धालु-पर्यटक पहुंचे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आधी रात से लाइन लगी है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी में 1 किलोमीटर तक लाइन लगी है। 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। मथुरा के बांके बिहारी में दो दिनों में 5 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल प्रदेश : होटल 24 घंटे खुलेंगे, 400 से ज्यादा जवान तैनात

हिमाचल सरकार ने 5 जनवरी तक होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रखने का ऐलान किया है। अलग अलग पर्यटन स्थलों पर नए साल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिमला में 400 जवान कार्ट रोड पर ट्रैफिक, रिज और माल रोड और कुफरी में तैनात किए गए है। इसी तरह 300 से ज्यादा जवान मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी तैनात किए गए है। पढ़ें पूरी खबर…
महाराष्ट्र : गेटवे ऑफ इंडिया पर पटाखे बैन
मुंबई पुलिस ने शोर और आग के खतरों को रोकने के लिए नए साल 2025 के जश्न के लिए गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। विशेष टीमों समेत 15,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी से जश्न मनाने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
तस्वीरों में देखिए कैसा बीत रहा साल का आखिरी दिन…

तमिलनाडु: मदुरै के मीनाक्षी टेम्पल से साल के आखिरी दिन के सूर्योदय का ड्रोन विजुअल लिया गया।

तमिलनाडु : कन्याकुमारी में समंदर किनारे सूर्योदय देखने के लिए लोग देर रात से पहुंच गए थे।

हिमाचल प्रदेश: शिमला में लक्कड़ बाजार में टूरिस्ट ने स्कीइंग करते हुए 2025 लिखा।

झारखंड: रांची में महिलाओं ने 2025 के कार्डबोर्ड लेकर नए साल के स्वागत की तैयारी की।

राजस्थान: बीकानेर में लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ने ‘गोल गप्पे’ से वेलकम 2025 का लिखा।
नए साल पर 809 करोड़ होगी दुनिया की आबादी
नए साल के दिन दुनिया की आबाद 809 करोड़ हो जाएगी। साल 2024 में जनसंख्या में 7.1 करोड़ (0.9%) से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। 2023 में दुनिया की जनसंख्या में 7.5 करोड़ लोगों की बढोतरी हुई थी।
—————————————–
नए साल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
भारत में न्यूजीलैंड से 7 घंटे बाद आएगा 2025, अमेरिका पहुंचने में 19 घंटे लगेंगे

31 दिसंबर को जैसे ही रात के 12 बजेंगे, दुनियाभर में नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। पर क्या आप जानते हैं, न्यूजीलैंड में भारत से साढ़े 7 घंटे पहले ही नया साल आएगा, जबकि अमेरिका में साढ़े 9 घंटे बाद। इस तरह पूरी दुनिया में नया साल आने की जर्नी 19 घंटों तक जारी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर…