अभिषेक और मुनव्वर फारूकी के बीच पैसों को लेकर हुआ जमकर झगड़ा, नोटों की छीना झपटी का वीडियो हुआ वायरल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में गेम से कहीं ज्यादा कंटेस्टेंट की लव लाइफ को कुछ ज्यादा ही हाईलाइट किया गया। एक तरफ जहां ईशा मालवीय ने अपने एक्स यानी अभिषेक कुमार के साथ शो में एंट्री की थी। वहीं, बाद में बतौर वाइल्ड कार्ड उनके ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को आए थे। तीनों में जमकर बवाल देखने को मिला था। शो खत्म होने के बाद अब ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया है। बिग बॉस के घर में समर्थ और ईशा को लेकर अभिषेक और मुनव्वर फारूकी के बीच शर्त लगी थी कि शो से निकलते ही उनका ब्रेकअप हो जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। ऐसे में अब मुनव्वर और अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैसों की छीना-झपटी करते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुआ अभिषेक-मुनव्वर का वीडियो
सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। शो के बाद भी उनकी ये दोस्ती बरकरार है। ऐसे में अब उनका एक वीडियो चर्चा में आया है। इस वीडियो दोनों पैसे को छीनते और आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शो के दौरान उनके बीच ईशा और समर्थ के ब्रेकअप को लेकर जो शर्त लगी थी उसी की जीत को लेकर दोनों लड़ते दिख रहे हैं। अभिषेक कहते हैं कि वह जीते हैं और मुनव्वर का कहते हैं कि वो जीते हैं। दोनों के बीच पैसो की छीना-झपटी भी होती नजर आ रही है। अभिषेक कहते हैं कि भाई बाहर निकलते ही मैं जीता हूं। दोनों फैक्ट चेक करने के लिए कहते हैं। अभिषेक कहते हैं कि उनकी तो उससे (ईशा) से बात भी है, तो जाकर उसी से बात करके पूछ लो। वीडियो के कैप्शन में मुनव्वर ने लिखा, “शर्त कौन जीता?” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
समर्थ ने ईशा को बताया मौकापरस्त
ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के रिश्ते में खटास की खबरें शो खत्म होने के बाद से ही आनी शुरू हो गई थीं। ऐसे में जब उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई तो लोगों को काफी हैरानी हुई। साथ ही फैंस ने ईशा को जमकर ट्रोल भी किया। समर्थ ने ईशा संग अपने ब्रेकअप को न सिर्फ कबूल किया, बल्कि उन्हें मौकापरस्त भी बताया। ऐसे में ईशा ने भी पलटवार करते हुए इस रिश्ते पर खुलकर बात की और कहा कि मैं सिर्फ अब करियर पर फोकस करना चाहती हूं बाकी चीजें से आगे बढ़कर।