अब नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, 24 घंटे में होगा कनेक्शन, खर्च और समय की होगी बचत

भीलवाड़ा. आमतौर पर देखा जाता है कि चाय घरेलू बिजली कनेक्शन हो या फिर व्यावसायिक बिजली कनेक्शन उपभोक्ता को एक या दो नहीं कई बार बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं और कई बार तो ऐसा होता है कि चक्कर लगाने के बावजूद भी उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाता है ऐसे में अब भीलवाड़ा शहर के रहने वाले बिजली उपभोक्ता के लिए लोकल 18 एक अच्छी खबर लेकर आया है ऐसे में अब बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे के भीतर घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध हो जाएगा इससे उपभोक्ता को फायदा भी होगा और उनके समय की बचत भी होगी और उन्हें बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए एसओपी (मानक प्रक्रिया) में संशोधन किया गया है. शहर में सर्विस लाइन घरेलू कनेक्शन 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 7 दिन में जारी करने होंगे. इसके साथ ही कई बदलाव किए हैं. अब पहले वसूला जाने वाला अग्रिम आवेदन शुल्क भी नहीं लगेगा. इसकी खास बात यह है कि घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी है. किसी भी आवेदक को ऑफलाइन आवेदन के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, कोई उपभोक्ता ऑफलाइन आवेदन करता है तो भी कनेक्शन देने की प्रक्रिया उसी दिन पूरी करनी होगी.
इसलिए बदली नीति
प्रबंधन की ओर से देखा गया कि विशेष रूप से घरेलू श्रेणी के कनेक्शन समय पर जारी नहीं किए जा रहे हैं. कभी-कभी आवेदन पत्र-दस्तावेजों में छोटी-मोटी कमी से कार्मिकों की ओर से कई आवेदनों को रोक दिया जाता है. यह डिस्कॉम की अक्षमता को दर्शाता है. घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने नियमों में बदलाव की जरूरत महसूस की गई. जिसके कारण अब शहरी क्षेत्र के रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे के अंदर घरेलू बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:40 IST