अब तक 11 लोगों की मौत, 13 घायलों की हालत गंभीर, सहायता राशि का ऐलान

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज तड़के अजमेर रोड पर हुए एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद कई वाहनों में लगी आग में 11 लोगों की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो चुकी है. गंभीर रूप से झुलसे 13 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में कुल 45 लोग हताहत हुए हैं. उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का ऐलान किया है. वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर घायलों से मिलने के लिए पहले अस्पताल पहुंचे. उसके बाद सीएम शर्मा ने भांकरोटा जाकर भी घटनास्थल को देखा. वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम भजनलाल ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों का समुचित और त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं हादसे की उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
यह हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुआ है. इस हादसे में करीब ढाई दर्जन अन्य वाहन आग की चपेट में आ गए. वे सभी वाहन भी जलकर खाक हो गए. हादसे के बाद अजमेर रोड़ पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन चलवा रहे हैं. जले हुए वाहनों में लोगों को तलाश जा रहा है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह एसएमएस अस्पताल में घायलों को इलाज पर निगरानी रखे हुए हैं.