Published On: Thu, Nov 14th, 2024

अब ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र किया: फिर गुस्ताखी होने की एक्टिंग की; उनके भाई 2012 में कह चुके- 15 मिनट पुलिस हटा लो…


सोलापुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ओवैसी को नोटिस मिलने का यह पहला मामला नहीं है। उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी वाराणसी में हेट स्पीच के लिए नोटिस मिला था। - Dainik Bhaskar

ओवैसी को नोटिस मिलने का यह पहला मामला नहीं है। उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी वाराणसी में हेट स्पीच के लिए नोटिस मिला था।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के बाद, अब उनके भाई और पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ’15 मिनट’ का जिक्र किया है। हालांकि तुरंत बाद उन्होंने गुस्ताखी होने की एक्टिंग की। फिर कहा- वैरी सॉरी…। इसके बाद ओवैसी मोबाइल और घड़ी दिखाते हुए बोले- 9.45… मीडिया वालों घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी।

दरअसल, ओवैसी सोलापुर से पार्टी कैंडिडेट फारूक शाबदी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्हें सभा के बीच पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस दिया।

ओवैसी इस नोटिस को मंच से पढ़ रहे थे। सांसद ओवैसी ने यह भी पूछा- “3 दिन पहले मोदी आए थे, उन्हें नोटिस नहीं दिया। पुलिस को क्या खाली भाईजान से मोहब्बत है।”

दरअसल, 2012 में भी उनके भाई अकबरुद्दीन ने 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था। तब कहा था- देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा, कौन ताकतवर है।

8 दिन पहले संभाजीनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अकबरुद्दीन ने एक बार फिर इसे दोहराया था। उन्होंने कहा था- “कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं…।”

ओवैसी की पार्टी महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके प्रचार के लिए दोनों भाई फिलहाल महाराष्ट्र में ही हैं।

मंच पर नोटिस मिलने के बाद ओवैसी उसे पढ़ने नजर आए, हालांकि यह मराठी में था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी अंग्रेजी कॉपी मांगी।

मंच पर नोटिस मिलने के बाद ओवैसी उसे पढ़ने नजर आए, हालांकि यह मराठी में था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी अंग्रेजी कॉपी मांगी।

ओवैसी को दिए नोटिस में लिखा- भड़काऊ भाषण न दें

पुलिस ने जो ओवैसी को नोटिस दिया है, उसमें लिखा है कि ओवैसी अपने भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करें, जिससे किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों। पुलिस ने यह नोटिस भारतीय नागरिक संहिता की धारा 168 के तहत जारी किया , लेकिन चूंकि वह नोटिस मराठी भाषा में था, इसलिए ओवैसी ने अंग्रेजी भाषा में नोटिस मांगा। इस दौरान देखा गया कि उन्होंने मराठी नोटिस की फोटो भी ली।

पुलिस ओवैसी को उनके मेल पर नोटिस की अंग्रेजी कॉपी भेजी। जिसकी भाषा का उन्होंने मंच से मजाक उड़ाया। साथ ही कहा- ये सारे नोटिस दूल्हे भाई को ही आते, किसी दूसरे को नहीं आते जी। खाली भाईजान से ही मोहब्बत है।

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग

महाराष्ट्र में 20 नवंबर 2024 को एक ही फेज में चुनाव होंगे। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। राज्य में पहली बार 6 बड़ी पार्टियों के बीच मुकाबला हो रहा है। 2019 यानी महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। सरकार बनने से पहले ही उद्धव ने पाला बदल लिया। 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर उद्धव ठाकरे सीएम बने। उद्धव सरकार ने कई उतार-चढ़ावों से गुजरते हुए ढाई साल पूरे किए।

मई 2022 में महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ बगावत कर दी। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को बहुमत सिद्ध करने के लिए कह दिया। 29 जून 2022 को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 24 घंटे के अंदर शिंदे ने सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।

विवादित बयान दिया तो जेल भी गए थे अकबरुद्दीन, लेकिन बरी हो गए

2012 में तेलंगाना के चंद्रयानगुट्‌टा से विधायक अकबरुद्दीन ने कहा था- हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है। अकबरुद्दीन पर इस बयान की वजह से केस भी दर्ज हुआ था। वे जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह के आधार पर बरी कर दिया था।

ओवैसी ने डिप्टी CM के लिए कहा था- हम फडणवीस से डरने वाले नहीं

AIMIM चीफ ओवैसी ने वर्सोवा में प्रचार के दौरान 10 नवंबर को कहा था कि महाराष्ट्र में AIMIM एक सेक्युलर सरकार को बढ़ावा देना चाहती है। न तो शिंदे सीएम बनेंगे और न ही फडणवीस CM बनेंगे, बल्कि महाराष्ट्र में एक सेक्युलर व्यक्ति को सीएम बनाया जाएगा।

ओवैसी ने कहा था कि भाजपा-कांग्रेस ने मुस्लिम समाज की आवाज को दबाने की कोशिश की है। फडणवीस मुस्लिम समुदाय को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं अपने समुदाय की आवाज उठाते रहूंगा। मैं फडणवीस को चुनौती देता हूं। हम उनसे डरने वाले नहीं है।

हालांकि इसके 24 घंटे बाद ही फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा था कि ओवैसी महाराष्ट्र में औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं। फडणवीस ने मुंबई में एक रैली के दौरान कहा- आज कल तो औवेसी भी यहां आने लगा है। मेरे हैदराबादी भाई, तू यहां मत आ। तू उधर ही रह, क्योंकि यहां तेरा कोई काम नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…

————————————————

महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

हेलीपैड पर चेकिंग, शिंदे बोले-कपड़े हैं, यूरिन पॉट नहीं: EC अफसरों की चेकिंग से नाराज उद्धव ने कहा था- मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लें

महाराष्ट्र के पालघर में कोलगांव हैलीपेड पर बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने CM शिंदे के सामान की चेकिंग की। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। जांच के बाद शिंदे ने पूछा- कपड़े हैं.. अधिकारी ने हां में सिर हिलाया। फिर शिंदे बोले- कपड़े हैं, यूरिन पॉट वगैरह नहीं है। शिंदे का यह कमेंट उद्धव के बयान पर तंज माना जा रहा था।

दरअसल, 11 और 12 नवंबर को हैलिपेड पर 2 बार उद्धव ठाकरे के भी सामान की जांच हुई थी। तब उद्धव ने इसका वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे थे- मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए।

शिंदे के अलावा पुणे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के हेलिकॉप्टर की भी जांच की गई। इससे पहले लातूर में नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के हेलिकॉप्टर की भी बीते दिनों जांच हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>