Published On: Wed, Jun 19th, 2024

अब इस एक्‍ट्रेस पर ED का कसा शिकंजा, 5 घंटे तक की पूछताछ, जानें क‍िस मामले में फंसीं


कोलकाता, महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेस तक पहुंच गया था. जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई. अब एक और एक्‍ट्रेस पर ईडी का श‍िकंंजा कसता जा रहा है. ईडी ने इस अभ‍िनेत्री से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की है. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि मामला करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले से जुड़ा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता की. पश्च‍िम बंगाल में हुए राशन वितरण घोटाले में ईडी के अध‍िकार‍ियों ने उन्‍हें समन किया था. पांच घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के दौरान सेनगुप्ता से पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया. ज्योतिप्रिय मलिक को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

ईडी के अध‍िकारी ने बताया क‍ि एक्‍ट्रेस से पूछा गया क‍ि क्या मलिक के मंत्री रहते हुए उनके कार्यालय और राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बीच कोई वित्तीय लेनदेन हुआ? हमने उनके बैंक खातों के माध्यम से किए गए लेनदेन की जांच की है. कुछ विवरण का भी सत्यापन किया है. एक्‍ट्रेस ने कुछ दस्तावेज जमा किए हैं, जिनका सत्यापन अभी क‍िया जाना बाकी है.

पूछताछ के बाद सेनगुप्ता ने दावा किया कि कथित अनियमितताओं से उनका कोई संबंध नहीं है. ईडी दफ्तर से निकलते समय उन्होंने कहा, मैंने ईडी के अध‍िकार‍ियों के साथ पूरा सहयोग किया है. मैंने उन्हें आवश्यक दस्तावेज मुहैया कराए हैं. मैं इस मामले पर ज्यादा बात नहीं कर सकती. ईडी ने रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को 5 जून को पेश होने को कहा था, लेकिन चूंकि वह अमेरिका में थीं, इसलिए उन्होंने एजेंसी से दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था. ईडी ने 2019 में रोज वैली चिटफंड मामले में भी सेनगुप्ता से पूछताछ की थी.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 22:58 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>