अब आएगा मजा… पेट्रोल बाइक भी बन जाएगी इलेक्ट्रिक, 2 भाइयों ने ईजाद की धांसू किट, कीमत भी मामूली
गौहर/दिल्ली: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के लिए दुनिया भर में होड़ लगी है. लेकिन इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी होने के बाद भी इन गाड़ियों को बनाते वक्त या उसके बाद भी इनमें कई तरह की खामियां निकल आती हैं. साथ ही ये गाड़ियां काफी महंगी भी होती है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों में पेट्रोल से चलाने का कोई विकल्प नहीं होता. ऐसे में कई लोग इसे खरीदने से कतराते हैं. लेकिन अब लोगों को ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल दिल्ली के दो भाइयों ने ऐसी टेक्नॉलॉजी का ईजाद किया है कि अब आप अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट कर सकते हैं और वो कम बजट में. इन दोनों भाइयों का नाम है डॉक्टर उत्तम सिंघल और पुरुषोत्तम सिंगल.
उत्तम ने बताया कि यह इन्वेंशन अपनी एक कंपनी करिश्मा ग्लोबल वेंचर्स के कुछ लोगों के साथ मिलकर किया है. इस पूरे आइडिया के पीछे उनके भाई पुरुषोत्तम का दिमाग था. उन्होंने बताया कि इस आईडिया पर काम जनवरी 2022 से शुरू किया था. उन्होंने बताया कि यह किट आप किसी भी बाइक पर उसके इंजन को छेड़े बिना फिट कर सकते हैं. इस किट के द्वारा पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यदि किसी वजह से आपकी इलेक्ट्रिक किट की बैटरी खत्म हो जाती है. तो आप इसके पेट्रोल इंजन को उसी वक्त स्टार्ट करके इस बाइक को चलाना शुरु कर सकते हैं.
क्या हैं इस हाइब्रिड किट के कॉम्पोनेंट
पुरुषोत्तम ने बताया कि यह हाइब्रिड किट किसी भी तरह की बाइक के साथ लगाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस हाइब्रिड किट में कई तरह के कॉम्पोनेंट्स हैं. जैसे- मोटर, कंट्रोलर और बैटरी जिसे मिलकर यह पूरी किट बनती है. उन्होंने बताया कि इस किट में उन्होंने तीन तरह के मोड रखे हैं. जिसमें इसे इको मोड पर चलाते हैं, तो आपकी बाइक 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. अगर आप इसे नॉर्मल मोड पर चलाते हैं, तो आपकी बाइक 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी और यदि आप इसे स्पोर्ट्स मोड़ पर चलाते हैं, तो आपकी बाइक 80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. उन्होंने बताया कि इस किट को लगाकर आप अपनी बाइक में फ्रंट और रिवर्स गियर जैसे फीचर्स भी ऐड कर सकते हैं. इस किट की एक खासियत यह भी है, कि इसे आप अपनी बाइक से कभी भी हटा सकते हैं.
एक बार चार्ज के बाद कितना चलेगी
पुरुषोत्तम ने बताया कि यह हाइब्रिड किट आपके घर की डोमेस्टिक पावर से ही चार्ज हो जाती है. अगर आप इस किट को 5 एम्पियर के इलेक्ट्रिक स्विच से चार्ज करेंगे तो यह 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाएगी और अगर आप इसे 15 एम्पियर के इलेक्ट्रिक स्विच से चार्ज करेंगे, तो यह 2 से 3 घंटे में चार्ज हो जाएगी. एक बार फुल बैटरी चार्ज होने के बाद यह यह किट आपकी बाइक को 80 से 100 किलोमीटर तक चला देगी.
क्या है कीमत?
इस किट की कीमत के बारे में उत्तम ने बताया कि आपको यह किट दो वेरिएंट में मिलेगी. जिसमें एक की कीमत 44,000 होगी और दूसरी की कीमत 48,000 होगी.
कमर्शियल प्रोडक्शन, जापान और पेटेंट
उत्तम ने बताया कि इस किट का हर तरह से ट्रायल हो चुका है, और इस किट की कमर्शियल प्रोडक्शन जनवरी यां फ़रवरी में होगी. लेकिन आप इस किट को इनकी वेबसाइट www.kgvl.in पर जाकर अभी भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के 15 दिन बाद ही आपको यह किट उपलब्ध हो जाएगी. जिसे इंस्टॉल करने में ही आपकी मदद भी करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जापान के निवेशकों ने भी इस किट में निवेश किया है. जो कि उनके लिए और पूरे देश के लिए काफी गर्व की बात है. उत्तम ने यह भी बताया कि इस किट का पेटेंट भी उनकी कंपनी के नाम पर हो चुका है.
Tags: Electric vehicle, Local18
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 12:15 IST