अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी: नवगछिया में नई एसपी प्रेरणा कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद किया दावा, कहा- नशे के खिलाफ भी होगी कार्रवाई – Bhagalpur News

भागलपुर के नवगछिया में नई एसपी प्रेरणा कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। एसपी कार्यालय में उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। वहीं, निवर्तमान एसपी पूरन झा को विदाई दी गई। पदभार संभालते ही प्रेरणा कुमार ने जिले वासियों को नए साल की शुभकामना दे
.
पदभार संभालने के बाद डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर समेत हेड क्वार्टर डीएसपी के साथ बैठक की। इस दौरान कहा कि यहां जाम की स्थिति रहती है। भौगोलिक दृष्टिकोण से नवगछिया दियारा इलाका माना जाता है। हमारी यह प्राथमिकताएं रहेगी कि यहां वर्चस्व को लेकर किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं न हो। मैं हर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच करूंगी।
साइबर थाना को भी अलर्ट किया जाएगा
आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
साइबर थाना को भी अलर्ट किया जाएगा। साइबर ठगी पर सोशल मीडिया के माध्यम से नजर रखी जाएगी। नवगछिया में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पहल की जाएगी। ताकि आम लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।