Published On: Thu, Jul 18th, 2024

अपराधियों का नेतृत्व करने वाले नेता हैं लालू यादव; बीजेपी की बैठक में आरजेडी पर बरसे सम्राट चौधरी


ऐप पर पढ़ें

पटना के एसके मेमोरियल हॉल में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजन हुआ। जिसमें बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के अलावा बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, सांसद , विधायकों के अलावा पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी सु्प्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि राज्य में अपराधियों का नेतृत्व करने वाला सिर्फ एक ही नेता है। भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या करने वाला एक ही नेता है। और वो हैं लालू प्रसाद यादव।

सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग बोलते हैं कि राज्य में कानून का राज खत्म हो रहा है, लेकिन मैं पूछता हूं कि क्या लालू यादव और उनकी पार्टी को अपराध पर बोलने का नैतिक अधिकार है। लालू यादव तो ऐसा नेता हैं तो मुख्यमंत्री रहते हुए, अपने कार्यालय से ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कराने का काम करते थे। बिहार में अगर अब कोई अपराध होता है, तो उसे 24 से 48 घंटे में सुलझा लिया जाता है। अपराधियों का नेतृत्व करने वाला भष्ट्राचार करने वाला, लोकतंत्र की हत्या करने वाला सिर्फ एक ही नेता हैं और वो हैं लालू यादव

यह भी पढ़िए- नौ एयरपोर्ट, बिजली में वन नेशन-वन टैरिफ; मोदी सरकार से सम्राट चौधरी ने ही कर दी बड़ी मांग

सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा कौन निकला? हत्या करने वाला उनके ही परिवार का निकला। आरजेडी पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव कहते हैं कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार क्या मदद करती है। लेकिन मैं आपको बता दूं। जब बिहार का बंटवारा हो रहा था तब तत्कालीन सीएम राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार से सहायता मांगी थी। उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, उन्होने 4000 हजार करोड़ की मदद की थी। 

लेकिन हैरानी की बात ये है कि  2001 में 4 हजार करोड़ की मदद दी गई। लेकिन 2005 तक एक रुपया खर्च नहीं हुआ। जब 2005 में एनडीए की सरकार बनी तब नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार ने पैसा खर्च करने का काम किया। 2004 से 2014 तक लालू यादव की धाक थी, 22-22 सांसद थे, रेल मंत्री थे, फिर भी बिहार को कोई स्पेशल पैकेज या विशेष मदद नहीं मिली। लेकिन जब 2014 में मोदी सरकार आई तब एक लाख 25 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया…जिसेस बिहार में विकास के काम हो रहे हैं.. और बिहार में विकास की रफ्तार दोगुनी हुई है।

यह भी पढ़िए- बिहार के लिए केंद्र से ज्यादा पैसा मांगने दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय; निर्मला, शिवराज से मिले

सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2025 में हर हालात में बिहार में बड़ी ताकत बनकर सरकार बनाने का काम करना है। और 2010 वाला रिकॉर्ड तोड़ने का काम करना है। 2010 में एनडीए को 243 सीटों में 206 सीटें मिली थी। वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74 सीटों मिली थीं, वहीं जेडीयू की 47 सीटें मिलकर की एनडीए की 127 सीटें थी। बात अगर लोकसभा चुनाव 2024 की करें तो एनडीए 40 में 30 सीटें जीतने में सफल रहा था। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>