Published On: Sat, May 24th, 2025

अनुकंपा मामले के 6421 आवेदन लंबित, दो माह में होगी नियुक्ति – Motihari (East Champaran) News


.

कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने बरसात से पहले सभी पथों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्न पर मंत्री ने रसोइया का मानदेय बढ़ाने पर विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं 2017 के बाद अनुकंपा के 6421 लंबित मामले में शीघ्र बहाली करने का भी आश्वासन दिया। कहा कि नियमावली बन गई है। अगले दो महीने में अनुकंपा के सभी मामलों के विरुद्ध नियुक्ति कर दी जाएगी। विधायक प्रमोद कुमार ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। विधायक राणा रणधीर सिंह ने प्रखंड में जीविका भवन के निर्माण की मांग उठाई।

डीएम ने कार्यक्रमों का ब्योरा प्रस्तुत किया डीएम सौरव जोरवाल ने सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम महिला संवाद, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं आपका शहर- आपकी बात का ब्योरा रखा। कहा कि संवाद के जरिए महिलाएं और अधिक सशक्त हो रही है। मौके पर मंत्री कृष्णनंदन पासवान, सांसद संजय जायसवाल, शिवहर सांसद लवली आनंद, विधायक पवन जायसवाल, विधायक शालिनी मिश्रा, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंहा, सुनील मणि तिवारी, ई. शशि भूषण सिंह, श्याम बाबू प्रसाद यादव, मंजू देवी आदि भी थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>