Published On: Sat, Dec 7th, 2024

अजित पवार की जब्त ₹1,000 करोड़ की संपत्ति रिलीज होगी: ट्रिब्यूनल बोला- बेनामी लेनदेन नहीं हुआ; आयकर विभाग ने 2021 में सीज की थीं


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अजित पवार ने 5 दिसंबर को छठी बार डिप्टी CM पद की शपथ ली। (फाइल) - Dainik Bhaskar

अजित पवार ने 5 दिसंबर को छठी बार डिप्टी CM पद की शपथ ली। (फाइल)

महाराष्ट्र के डिप्टी CM पद की छठीं बार शपथ लेने के अगले दिन यानी शुक्रवार को अजित पवार की जब्त बेनामी संपत्ति मुक्त कर दी गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को फ्री कर दिया है।

7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान IT डिपार्टमेंट ने इसे जब्त किया था। इसमें अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार की भी संपत्तियां हैं।

ट्रिब्यूनल ने संपत्तियां मुक्त करते हुए कहा- इन संपत्तियों को लेकर कोई गैरकानूनी हेरफेर हुआ है, इसका IT डिपार्टमेंट को सबूत पेश नहीं कर पाया है।

ट्रिब्यूनल कोर्ट ने कहा कि बेनामी लेन-देन की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सभी संपत्तियों के लिए ट्रांजेक्शन बैंकिंग सिस्टम के जरिए हुआ है।

संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिब्यूनल अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुका था, लेकिन 5 नवंबर 2024 को IT डिपार्मेंट ने फिर से याचिका लगाकर पुनर्विचार की अपील की थी। कोर्ट ने IT की पुनर्विचार वाली अपील भी खारिज कर दी है।

IT डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई में अजित पवार और उनके करीबियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थी।

30 से ज्यादा संपत्तियां सीज हुई थीं

  1. 400 करोड़ से ज्यादा मार्केट वैल्यू की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री।
  2. साउथ दिल्ली में स्थित 20 करोड़ रुपए का फ्लैट।
  3. पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए थी।
  4. ‘गोवा में 250 करोड़ रुपए का ‘निलय’ रिसॉर्ट।
  5. पुणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन।

अजित पवार की 124 करोड़ रुपए की नेटवर्थ

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपए बताई थी।
  • अजित ने बताया था कि उनके परिवार के पास कुल कैश 14.12 लाख रुपये है। वहीं तमाम बैंकों के अकाउंट्स में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा है।
  • अजित पवार 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और एक ट्रैक्टर है। इन सबकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है। वहीं पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 10 लाख रुपए की गाड़ी है।

————————————————-

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

वॉशरूम में 10 मिनट की कॉल और बदल दिया खेल, अजित पवार की कहानी, जिन्होंने 6 बार डिप्टी सीएम की शपथ ली

22 नवंबर 2019 की शाम 4 बजे कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के सभी दिग्गज नेता नेहरू सेंटर मुंबई में एक-एक कर पहुंच रहे थे। बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद महाराष्ट्र में पिछले चार हफ्ते से तय नहीं हो पाया था कि सरकार कौन बनाएगा और किसके साथ मिलकर बनाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र दीक्षित ने अपनी किताब ‘35 डेज’ में लिखा- मीटिंग के समय अजित के मोबाइल पर एक मैसेज आया। वो वॉशरूम जाने के बहाने बाहर चले गए और करीब 10 मिनट तक फोन पर बात करते रहे। वापस लौटे तो उनका अंदाज और चेहरे के भाव बदल चुके थे। अगली सुबह उन्होंने डिप्टी CM पद की शपथ ले ली पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>