Published On: Sat, Jul 20th, 2024

अज‍ित की मीटिंग में पहुंचे चाचा शरद पवार, चुनाव से पहले होगा उलटफेर?


पुणे/नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति नई अंगराई ले सकती है. राजनीतिक विरासत की जंग में चाचा शरद पवार से नाता तोड़ने वाले अजित पवार लगातार चर्चाओं में बने हैं. सबके मन में एक ही सवाल चल रहा है- विधानसभा चुनाव-2024 से पहले क्‍या पवार फैमली एकजुट होगी? महाराष्‍ट्र में अजित पवार और शरद पवार को लेकर कयासबाजियों का दौर लगातार जारी है. इन सबके बीच, शरद पवार भतीजे अजित पवार की अगुआई में होने वाली बैठक में शामिल हुए. सुप्र‍िया सुले भी इस बैठक में मौजूद रहीं.

महाराष्‍ट्र के राजनीतिक समीकरण में बदलाव आने के संकेत मिलने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण पुणे डिस्ट्रिक्‍ट प्‍लानिंग एंड डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक है. शनिवार को जिला विकास परिषद की बैठक हुई. इसकी अध्‍यक्षता प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री और गार्जियन मिनिस्‍टर अजित पवार कर रहे थे. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी (शरद गुट) के सुप्रीमो और दिग्‍गज नेता शरद पवार भी पहुंचे. शरद पवार भी डिविजनल कमिश्‍नर ऑफिस पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा क्षेत्र के सभी विधायक और सांसद सुप्रिया सुले भी बैठक में मौजूद रहीं.

FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 18:58 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>