अचानक बेहोश होकर गिरी महिला, मौत: सीवान में ससुरालवाले बोले-सांप ने काटा, मायके के परिजन ने कहा-जहर देकर मार दिया – Siwan News

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली टोला घीसनापुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक सहूली टोला घिसनापुर निवासी अमरजीत यादव की 27 वर्षीय पत्नी खुशी देवी है।
.
बताया जा रहा कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे खुशी अपने घर में खाना बना रही थी, जब अचानक बेहोश होकर गिर गई। परिवार के लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खुशी देवी के परिजनों का दावा है कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। हालांकि, मायके वालों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खुशी को जहर देकर मारा है। इस विवाद के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस ने कहा है कि वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।