अकेले मिलने आओ, न्यूड तस्वीरें भेजो; BJP विधायक हंस राज पर महिला ने क्या-क्या लगाए आरोप

हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज जो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, मुश्किल में फंस गए हैं। उनके खिलाफ चंबा जिले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर 20 साल की महिला के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान अश्लील मैसेज भेजे और उसकी न्यूड तस्वीरों की डिमांड की। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर नौ अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि यह केस अब सामने आया है।
क्या है आरोप
शिकायतकर्ता, महिला के पिता भाजपा के पदाधिकारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक हंस राज ने ऑनलाइन चैटिंग के दौरान बेटी की न्यूड तस्वीरें मांगी और उसे अश्लील मैसेज भी भेजे। शिकायत के अनुसार, जब भी युवती विधायक से किसी लंबित काम के बारे में पूछती थी, तो वह उसे ‘व्यक्तिगत रूप से मिलने और फिर जो चाहे वो करने’ के लिए कहते थे। महिला ने विधायक और उनके समर्थकों पर चुरहा जनप्रतिनिधि के साथ हुई चैट डिलीट करने का दबाव बनाने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
बयान दर्ज हुए
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ भी होता है, तो विधायक और उसके समर्थक इसके लिए जिम्मेदार होंगे ‘क्योंकि ये लोग चैट को डिलीट के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके पास दो फोन थे, जिनमें से एक को विधायक के समर्थकों ने सारे सबूत मिटाने के लिए तोड़ दिया। वहीं इस मामले को लेकर चंबा के पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक यादव ने कहा कि मामले में महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है।
किन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने महिला पुलिस स्टेशन, चंबा में 41 साल के हंस राज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन संबंधों की मांग करके यौन उत्पीड़न, पोर्नोग्राफी दिखाना या यौन रूप से टिप्पणी करना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी ने कहा, ‘इस मामले में जांच जारी है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि ऐसे मामलों में यही प्रक्रिया है।’