अंबाला रेलवे स्टेशन पर सैनिक की पत्नी का पर्स चोरी: पति संग पठानकोट से पटना जा रही थी; गोल्ड जेवर, मोबाइल-कैश था – Ambala News

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। शातिर चोरों ने ट्रेन में भारतीय सेना के जवान की पत्नी का भी पर्स चोरी कर लिया। महिला के पर्स में सोने के जेवर के अलावा मोबाइल और कैश था। अंबाला कैंट GRP थाने की पुलिस ने अज्ञात के
.
बिहार के जिला अरवल निवासी विकास कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में कार्यरत है। वह 2 जुलाई को पठानकोट से ट्रेन नंबर-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस से कोच संख्या B-3 की सीट नंबर- 40 पर सवार होकर अपनी पत्नी सुप्रीत कुमारी के साथ पटना जा रहा था। शाम सवा 5 बजे ट्रेन अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यहां, शातिर चोरों ने उसकी पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। जिसमें सोने की चैन, मंगलसूत्र, कानों की बाली, सोने की अंगूठी, 1500 रुपए कैश और एक मोबाइल था। उसने GRP थाने की पुलिस को शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303 (2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।