अंबाला में बंद घर से चोरी कराने वाली महिला गिरफ्तार: केयर टेकर ही निकली पूरे प्लान की मास्टर माइंड; तीन अन्य आरोपी भी काबू – Ambala News

पुलिस गिरफ्त में आरोपी केयर टेकर महिला
हरियाणा की अंबाला पुलिस ने घर में चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, उसकी क्राइम हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। पुलिस के अनुसार काबू की महिला से सोना व जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 18
.
केयर टेकर ही निकली आरोपी
अंबाला पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में केयर टेकर महिला को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह सामने आया है कि केयर टेकर महिला ने ही चोरी करने वाले युवकों को ताले की चाबी दी थी। जिसके जरिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अन्य तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
लगातार चल रहे अभियान
अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के अनुसार पुलिस द्वारा चोरी, लूट, स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अब आम जन को भी इसके लिए थोड़ा जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उनकी क्राइम हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। वहीं, आरोपियों से सारा सामान भी बरामद करा लिया गया है। पुलिस के अनुसार महिला को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा है।